छत्तीसगढ़

गैंगस्टर तपन सरकार के घर पुलिस ने की छापेमारी, ASP और 4 थानों के TI कर रहे आरोपी की तलाश

दुर्ग : शुभम राजपूत हत्या मामले में दुर्ग पुलिस ने गैंगस्टर तपन सरकार के घर पर छापा मारा है. एएसपी अभिषेक झा समेत चार थानों के टीआई सहित 25 जवानों की टीम ने मोहन नगर क्षेत्र स्थित तपन के घर पर छापेमार कार्रवाई की. मगर पुलिस के कार्रवाई की भनक लगते ही वह फरार हो गया है.

उल्लेखनीय है कि, खुर्सीपार क्षेत्र में इसी साल यानी 2023 में शुभम राजपूत की आरोपी सेवक निषाद ने हत्या कर दी थी. मर्डर केस के बाद आरोपी सेवक निषाद को गिरफ्तार कर लिया गया था. तब से इस केस में जांच की जा रही थी. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि शुभम राजपूत गैंगस्टर तपन सरकार के लिए वसूली का काम करता था. होली के दिन भी वह आरोपी सेवक से पैसे मांगने गया था. उसके बाद पैसे के लेन-देन को लेकर दोनों में विवाद हुआ, जिसमें सेवक ने कटर से गला रेतकर शुभम की हत्या कर दी थी. इस मर्डर केस में तपन की संलिप्तता के कारण पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

बता दें कि, गैंगस्टर तपन साल 2005 में महादेव महार हत्याकांड के मामले में 17 साल जेल में बंद रहा. एक साल पहले ही वह रिहा हुआ और फिर से शराब और जमीन के काम में सक्रिय हुआ था.

Related Articles

Back to top button