छत्तीसगढ़

CG NEWS : टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस को डोनेट किया 1 लाख 38 हजार रुपए

रायपुर : छग कांग्रेस के नेता टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस को 1 लाख 38 हजार रुपए डोनेट किया है. दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने क्राउडफंडिंग शुरू की है. इस अभियान की शुरुआत के 48 घंटों में पार्टी को एक लाख 13 हजार लोगों ने डोनेट किया है. ‘डोनेट फॉर देश’ के तहत कांग्रेस को करीब तीन करोड़ रुपये का चंदा मिला है.

कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने बताया, कांग्रेस की 138वीं वर्षगांठ पर पार्टी 138, 1380, 13,800 और 1,38,000 रुपये का चंदा ले रही है. लोग इससे ज्यादा डोनेट करना चाहें तो कर सकते हैं. पार्टी को सबसे ज्यादा 138 रुपये का ही चंदा मिला है. शुरुआत में सिर्फ 32 लोगों ने ही एक लाख 38 हजार का चंदा दिया है. इसके अलावा 626 लोगों ने 13 हजार 800 रुपये डोनेट किए हैं.

Related Articles

Back to top button