VIDEO: लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला रायगढ़ पहुंचे:कुछ देर में CM के साथ सामाजिक भवन का करेंगे लोकार्पण; साय का 5 किमी रोड शो
लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला रायगढ़ पहुंच गए हैं। यहां से वे अग्रोहा धाम पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ मध्य भारत के सबसे बड़े सर्व सुविधायुक्त सामाजिक भवन का भी लोकार्पण करेंगे। यह किसी भी लोकसभा अध्यक्ष का पहला रायगढ़ दौरा है।
इससे पहले सीएम बनने के बाद पहली बार रायगढ़ पहुंचे विष्णुदेव साय ने 5 किमी लंबा रोड शो निकाला। साय का जगह-जगह स्वागत किया गया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। चौधरी ने कहा कि, मैं छोटा इंजन हूं और सीएम बड़े इंजन हैं।
सीएम को धान से तौला गया
सीएम का रोड शाम कबीर चौक रायगढ़ से शुरू होकर बीजेपी दफ्तर पहुंच कर समाप्त हुआ। रोड शो शुरू होने से पहले कबीर चौक पर सीएम विष्णुदेव साय को लोगों ने धान से तौला। सीएम ने एक दिन पहले ही दो साल का बकाया धान बोनस दिया किसानों के खाते में ट्रांसफर किया है। सड़क के दोनों ओर छतों पर जनता अपने नेता का अभिवादन किया।
रायगढ़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे साय
नंदन-वंदन-अभिनंदन के नारों से पूरा रोड शो गूंजता रहा। मुख्यमंत्री साय दो दशक तक रायगढ़ लोकसभा से सांसद रहे हैं। यात्रा गांधी चौक पहुंची और वहां सभी भाजपा कार्यालय पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री यहां पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। साय रात रायगढ़ में ही रुकेंगे।
इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के रायपुर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व प्रदेश मंत्री छगन मुंड्रडा, प्रदीप गांधी सहित अन्य लोगों ने स्वागत किया।
अग्र समाज की ओर से कराया गया है भवन का निर्माण
सामाजिक भवन का निर्माण अग्रोहा धाम भवन (धर्मशाला) अग्र समाज की ओर से करवाया गया है। इस कार्यक्रम में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी के साथ समाज के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। रायगढ़ में पहली बार किसी लोकसभा अध्यक्ष का आगमन हो रहा है।
तस्वीरों में देखिए सीएम साय का रोड शो…