छत्तीसगढ़

बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल:स्टैंड से नहीं हिली बसें, बस्तर-सरगुजा में यात्रियों से झड़प; कल भी जारी रहेगी स्ट्राइक

छत्तीसगढ़ में सोमवार से बस और ट्रक ड्राइवर हड़ताल पर चले गए। इसके चलते अधिकतर जिलों में बसों और ट्रकों के पहिए थमे रहे। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, जगदलपुर सहित अन्य जिलों में स्टैंड से बसें नहीं निकली हैं। वहीं हाईवे पर ट्रक खड़ा कर चालकों ने जाम लगा दिया।

सरगुजा और बस्तर में अन्य वाहनों के चालकों के साथ झड़प भी हुई है। हालांकि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। फिलहाल प्रदेश में ज्यादातर जगह चक्काजाम दोपहर बाद खत्म हो गया है। यह चालक देश में लागू हुए नए हिट एंड रन कानून का विरोध कर रहे हैं।

कल भी जारी रहेगी हड़ताल

बस्तर-कोरापुट ट्रक एसोसिएशन के संरक्षक जसबीर सिंह ढिल्लन ने बताया कि बस और ट्रक चालकों की ये हड़ताल कल भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा- ड्राइवर्स स्ट्राइक मंगलवार को भी जारी रखेंगे। आने वाले एक दो दिनों तक भी आंदोलन चल सकता है। पेट्रोल, सब्जी, दूध की सप्लाई पर असर पड़ेगा। हम भी ड्राइवर्स काे ऐसी हालत में गाड़ी ले जाने नहीं कह पा रहे, हम उनकी मांगों का समर्थन करते हैं। सरकार को जल्द से जल्द कानून में बदलाव की ओर विचार करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button