छत्तीसगढ़
साय कैबिनेट की बैठक स्थगित, बृजमोहन अग्रवाल जयपुर दौरे पर
रायपुर : प्रदेश के पांच मंत्री आज जयपुर बुलाए गए हैं। जहां सभी भाजपा शासित राज्यों के मंत्रियों की बैठक रखी गई है। इस बैठक के लिए छत्तीसगढ़ से वरिष्ठतम मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, डिप्टी सीएम अरूण साव, विजय शर्मा, केदार कश्यप के साथ एक और मंत्री जा रहे हैं। ये सभी चार्टर्ड प्लेन से जा रहे हैं । वे सभी देर रात या कल सुबह आएंगे। इस बैठक की वजह से आज की कैबिनेट कल तक स्थगित कर गई है।
वैसे एक अनधिकृत खबर यह भी बताई गई है कि प्रदेश के संगठन प्रभारी ओम माथुर की आज 75 वीं वर्ष गांठ हैं। इस मौके पर जयपुर में अमृत महोत्सव का आयोजन है। इसमे शामिल होने तीन मंत्री साव, अग्रवाल, शर्मा जा रहे हैं । केदार कश्यप जयपुर पहुंच चुके हैं । वे देर शाम इन मंत्रियों के साथ लौटेंगे।