देश दुनिया

देहरादून में क्लोरिन गैस का रिसाव, सांस लेने में तकलीफ के बाद इलाका खाली कराया गया

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से गैस रिसाव होने की दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, झांझरा में खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज की घटना सामने आई है। इस लीकेज के कारण आस-पास के लोगों को सांस लेने में काफी तकलीफ होने लगी जिसके बाद पूरे इलाके को खाली करवाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई कर रही है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

पुलिस ने दी जानकारी

मंगलवार को देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र के झांझरा में खाली प्लाट में रखे क्लोरीन सिलेंडर में लीकेज के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और फायर टीम मौके पर पहुंची और क्लोरिन के सुरक्षित निपटान के लिए कार्रवाई कर रही है। एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया है कि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।

लोगों को आंखों में जलन

देहरादून ADM रामजी शरण ने बताया है कि यहां क्लोरिन गैस के रिसाव के कारण लोगों को आंखों में जलन की समस्या हो रही है। NDRF, SDRF और प्रशासन के लोग मौके पर मौजूद हैं। इसे निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है जिससे लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो।

Related Articles

Back to top button