रायगढ़। बीते शनिवार 13 जनवरी की रात कोतवाली पुलिस के हाथ केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर दो शातिर बदमाश हाथ आए हैं जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 4 किलो 625 ग्राम गांजा बरामद हुआ है । दोनों आरोपी मजदूरी के काम के आड़ में गांजा तस्करी में संलिप्त थे ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन पर अवैध शराब, जुआ-सट्टा, गांजा और कबाड़ पर प्रभावी कार्रवाई करने के दिशा निर्देशों पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे द्वारा मुखबीरों को सक्रिय कर सूचना देने लगाया गया है, जिनसे प्राप्त सूचनाओं पर कोतवाली पुलिस लगातार अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में 13.01.2024 को निरीक्षक शनिप रात्रे मुखबिर से सूचना मिली कि तुरीपारा दर्राडीपा में रहने वाला ओमप्रकाश जांगड़े और उसके साथी गोविंद भट्ट की गतिविधियां संदिग्ध है, मुखबिर ने दोनों पर गांजा तस्करी का संदेह व्यक्त किया गया । थाना प्रभारी कोतवाली ने दोनों संदेहियों पर निगाह रखने अपने स्टाफ लगा रखे थे, शाम करीब 06:00 बजे दोनों संदेहियों को दो प्लास्टिक बोरी में संदिग्ध वस्तुओं के साथ केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड पर देखे जाने की सूचना मिली । तत्काल थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर टीम तैयार किया । थाना प्रभारी द्वारा टीम में शामिल स्टाफ को रेड कार्यवाही के संबंध में ब्रीफ किये । शाम करीब 06.00 बजे कोतवाली पुलिस टीम द्वारा केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के सभी एंट्रेंस मार्ग पर घेराबंदी कर एकाएक अंदर रेड कार्यवाही किया गया जहां मुखबीर के बताये दो संदेही युवक ओमप्रकाश जांगड़े उर्फ अन्नु और गोविंद भट्ट को पकड़ा गया । पुलिस टीम द्वारा संदेहियों को एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही के बारे में जानकारी देकर उन्हें पूरे स्टाफ की तलाशी दी गई और फिर गवाहों के समक्ष दोनों संदेहियों और उनके पास रखे प्लास्टिक बोरी को चेक किया गया । संदेही ओम प्रकाश जांगड़े के पास रखे प्लास्टिक बोरी अंदर तीन पन्नी पैकेट मादक पदार्थ, एक पिस्टल और संदेही गोविंद भट्ट के पास एक रखे प्लास्टिक बोरी में दो पन्नी पैकेट में मादक पदार्थ एवं दो जिंदा कारतूस मिला, मादक पदार्थ की पहचान गांजे के रूप में हुई । दोनों आरोपियों को तत्काल सुरक्षा घेरे में लेकर थाना कोतवाली लाया गया । आरोपियों से जप्त मादक पदार्थ गांजा का तौल करने पर कुल 4 किलो 625 ग्राम गांजा कीमती 70000 रुपए तथा एक स्टील बॉडी पिस्टल और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुआ । आरोपियों पर थाना कोतवाली में 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट की धाराओं पर कार्यवाही किया गया है ।
Read Next
4 days ago
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने महतारी वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में जनसंपर्क की महिला अधिकारियों को किया सम्मानित
4 days ago
कलेक्टर धर्मेश साहू ने बिलाईगढ़ क्षेत्र के हाईस्कूल परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
4 days ago
सड़क और ट्रांसफार्मर के पास होलिका दहन नहीं करें: कलेक्टर धर्मेश साहू
5 days ago
बिजली मंडल की घोर लापरवाही! कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
6 days ago
अपर कलेक्टर प्रकाश कुमार सर्वे ने किया बारहवीं बोर्ड परीक्षा का निरीक्षण
6 days ago
शिविर में यूडीआईडी कार्ड के लिए 155 दिव्यांग हुए चिन्हित
6 days ago
सांसद कमलेश जांगड़े के सांसद निधि से 96 दिव्यांग व वृद्धजनों को मिला सहायक उपकरण
6 days ago
नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष एवं पार्षद शपथ कार्यक्रम में शामिल हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी
6 days ago
महिला सशक्तिकरण के लिए भटगांव न्यायालय में जागरूकता शिविर का आयोजन
6 days ago
भटगांव न्यायालय में विधिक सेवा व लोक अदालत पर जागरूकता शिविर आयोजित
Related Articles
Check Also
Close
-
दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं का दौर शुरू2 weeks ago