छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

ग्रामीणों ने विकसित भारत संकल्प यात्रा वाहन के क्यूआर कोड से योजनाओं की जानकारी ली

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जनवरी 2024/ विकसित भारत संकल्प यात्रा का शिविर जिले के सारंगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत भद्रा और दानसरा में किया गया। टेक्नोलोजी की सुविधा आम नागरिकों तक पहुंच गया है, जिसका असर अब मैदानी क्षेत्रों में दिख रहा है। इस शिविर के दौरान यात्रा वाहन में चिपके क्यूआर कोड से कई ग्रामीणों ने योजनाओं की जानकारी लिया। महिलाओं द्वारा यात्रा के वाहन का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के संदेश का प्रदर्शन किया गया।

स्कूली छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम अंतर्गत सुस्वागतम गीत और ‘‘धरती कहे पुकार के‘‘ में अपनी प्रस्तुति दी। ग्रामीणों ने विकसित भारत के लिए संकल्प लिया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह, टी.बी., सिकलसेल, एनीमिया, चर्म रोग, कुष्ठ रोग एवं दवाई वितरण एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने इलाज कराया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग, जल जीवन मिशन, उद्यानिकी विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना पशुधन विकास विभाग, खाद्य विभाग, बैंक सखी एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना की प्रदर्शनी लगाई गई थी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button