‘अवैध शराब बिक्री, सट्टा-नशाखोरी पर सख्त कार्रवाई हो’:मंत्री टंकराम वर्मा बोले- किसी को राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलेगी, राजस्व के काम निपटाने के निर्देश
बलौदाबाजार जिले में मंत्री टंकराम वर्मा ने मंगलवार को विभागों के कामकाज की समीक्षा और अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में चल रहे अवैध कॉलोनी निर्माण और उसके प्लाटिंग की रजिस्ट्री पर तत्काल रोक लगाने के निर्देश कलेक्टर को दिए है। वहीं, अवैध शराब बिक्री, सट्टा और नशाखोरी पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है।
मंत्री टंकराम वर्मा ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए राजस्व के लंबित सभी प्रकरणों को निर्धारित समय सीमा में निपटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। व्यक्ति सबसे ज्यादा परेशान राजस्व विभाग से ही है। आमजनों के छोटे-छोटे समस्याओं का हल नहीं होता है। इसलिए यह छवि सुधारा जाए। कलेक्टर को राजस्व निरीक्षक स्तर में शिविर लगाने कहा है।
स्वास्थ विभाग की कार्यप्रणाली से नाराज हुए मंत्री टंक
जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और पेयजल पर बेहतर कार्य हो, मेरी पहली प्राथमिकता है। मंत्री स्वास्थ्य व्यवस्थाओं से नाखुश हुए और जिला हॉस्पिटल को रेफर सेंटर कह दिया। सबसे ज्यादा शिकायत जिला हॉस्पिटल की मिलती है। डॉक्टर किसी भी मरीज को स्थानीय प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर देते है और बहुत से जिला हॉस्पिटल के डॉक्टर ही निजी हॉस्पिटल उसी मरीज का इलाज करते हैं।
इस तरह अब नहीं चलना चाहिए। आगे व्यवस्था दुरुस्त हो, इसके लिए सीएचएमओ और सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिए हैं। जिले में जल जीवन मिशन की स्थिति अच्छी नहीं है। इस पर अधिक कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुहेला हथबंध क्षेत्र के दूरस्थ गांव तिल्दाबांधा जैसे गावों में पेयजल की व्यवस्था कैसे सुदृढ़ हो इस पर कार्य करने कहा है।






