छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में हर्ष उल्लास के साथ 75 वें गणतंत्र दिवस मनाया गया


भटगांव: बड़े हर्ष और उल्लास के साथ आज करियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव में 75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगर पंचायत भटगांव के श्रमजीवी पत्रकार संघ तथा स्कूल के प्राचार्य श्री नरेश चौहान जी एवं स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती प्रियंका चौहान की विशेष उपस्थिति में सर्व प्रथम स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर में पुष्पमाला अर्पण कर भारत माता की पूजा अर्चरना करते हुए दीप प्रज्वलित किया गया एवं राष्ट्रगान गाया। तत्पश्चात् सभी बच्चों के द्वारा भारत माता, तिरंगे झंडे की जय के नारे लगाये गये, मुख्य अतिथी श्रमजीवी पत्रकार संघ  के तहसील अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया, पत्रकार संदीप पटेल, खिलेश्वर पटेल, रूप नारायण सिंह ठाकुर, रामदुलार साहू, योगेश केशरवानी,सभी वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे ,गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के उत्साह को बढ़ाते हुए सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाये दिये ।

तत्पश्चात् शाला के सभी बच्चों के द्वारा नगर पंचायत भटगांव में बहुत ही भव्य रैली निकाली गयी जिसमें सभी बच्चे विसील एवं ड्रम बजाते हुए भारत माता की जय कहते हुए रैली निकाली गयी जिसमें शाला के सभी शिक्षकगण रमेश विभार, देवानंद साहू, रमेश कुर्रे, देवानंद चौहान, गजानंद साहू, प्रकाश नारंग,लीलाधार कुर्रे ,सुरेन्द्र भारती, रश्मि देवांगन,संध्या साहू,भारती आदित्य,प्रीती देवांगन,मिनाक्षी साहू,हेमलता पटेल,निधि पटेल,सेवती साहू,ममता केसरवानी,रेशमा मानिकपुरी एवं अंजली कुर्रे उपस्थित रहे तथा सभी का सहयोग से आज का कार्यक्रम सफलता पूर्वक बहुत ही सराहनीय रीति से संपन्न किया गया ।

 

Related Articles

Back to top button