छत्तीसगढ़

करंट से बाघ की मौत, शिकारियों ने चुपचाप दफनाया:वन विभाग ने कब्र खोदकर निकाली लाश, अंग निकालकर जांच के लिए भेजा; 5 आरोपी गिरफ्तार

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य में करंट लगने से एक बाघ की मौत हो गई। जंगली सुअर का शिकार करने के लिए बिछाए गए इलेक्ट्रिक वायर की चपेट में बाघ आ गया। इधर घटना को छिपाने के लिए शिकारियों ने शव को दफना भी दिया। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, करीब एक महीने पहले ओडिशा से लगे उदंती सीतानदी अभयारण्य वाइल्ड सेंचुरी से एक बाघ सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के गोमर्डा अभयारण्य में आ पहुंचा था। उसने यहां एक मवेशी का शिकार भी किया था। इसके बाद वन विभाग की टीम उसके मूवमेंट पर लगातार नजर रख रही थी।

  • rammandir-ramlala

Related Articles

Back to top button