LIVE राहुल गांधी पूर्णिया में नवोदय स्कूल के बच्चों से मिले:न्याय यात्रा का बिहार में दूसरा दिन; कल भाषण में राहुल ने नीतीश का नाम नहीं लिया
कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी मंगलवार की सुबह 10.15 बजे के करीब पूर्णिया पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने गढबनैली नवोदय विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की है।
इससे पहले राहुल गांधी ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर अररिया में उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि न्याय की यह महायात्रा गांधी जी के विचारों से ही प्रेरित है और जो भी उनकी विचारधारा को कुचलने की कोशिश करेंगे, वहां हम खड़े मिलेंगे।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 76 साल पहले आज ही के दिन नफ़रत फैलाने वाली शक्तियों ने महात्मा गांधी की हत्या कर दी थी। उन्हें याद करने के लिए आज सुबह बिहार के अररिया में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कैंप स्थल पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई।
उन्होंने कहा कि उस विचारधारा और उसे मानने वालों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जिन्होंने महात्मा के जीवनकाल में तो उनका विरोध किया, उन्हें नकारा और अंत में उनकी हत्या की, लेकिन अब उनकी विरासत को हथियाने का प्रयास कर रहे हैं। जो लोग गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उन्हें ‘आईडिया ऑफ इंडिया’ को परिभाषित करने की इजाजत न तो दी जानी चाहिए और न ही दी जाएगी।
आज न्याय यात्रा अररिया से पूर्णिया के रंगभूमि मैदान पहुंचेगी। यहां राहुल एक घंटे तक सभा को संबोधित करेंगे। सोमवार (29 जनवरी) को उन्होंने आरएसएस और बीजेपी पर तो हमला बोला, लेकिन सीएम नीतीश कुमार को लेकर कुछ नहीं कहा।