छत्तीसगढ़

कोरबा में शराब जब्त करने पर ग्रामीणों ने किया बवाल:पुलिसकर्मियों से बदसलूकी, चौकी में की तोड़फोड़; सरपंच पति सहित 4 पर केस दर्ज

कोरबा में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई करने पर ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध किया। विरोध करते हुए भारी संख्या में ग्रामीण जटगा पुलिस चौकी पहुंचे। जहां पुलिस के साथ ग्रामीणों का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीण और पुलिस के बीच झूमा-झटकी भी हो गई। ये पूरा मामला कटघोरा थाना अंतर्गत आने वाले जटगा चौकी पुलिस का है।

दरअसल, ​​​​​जटगा चौकी पुलिस को अवैध महुआ शराब बनाने और बेचने की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने बुधवार की रात छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से शराब जब्त कर ​कुछ लोगों को जटगा चौकी थाना लेकर पहुंची। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों पर अवैध शराब बिक्री करने और शराब बनाने की धाराओं के तहत कार्रवाई की।

शराब रखने की छूट कह कर ग्रामीणों ने किया विरोध
जमानतीय अपराध होने के कारण पुलिस ने आरोपी को मुचलका पर रिहा भी कर दिया गया था। लेकिन जब गांव के सरपंच पति नारायण मरकाम और अन्य ग्रमीणों को इसकी जानकारी हुई, तो पुलिस टीम के साथ ही पीछे-पीछे ही भारी संख्या में ग्रामीण सीधे चौकी पहुंच गए। ग्रामीणों ने सरकार के आदिवासी परिवारों को शराब रखने की छूट होने की बात करते हुए कार्रवाई का विरोध किया।

Related Articles

Back to top button