छत्तीसगढ़

CGPSC के पूर्व चेयरमैन पर EOW में FIR:टामन सोनवानी सहित कई नेताओं के नाम; PSC में बेटे-परिवार वालों के चयन का आरोप

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) भर्ती घोटाले में फंसे पूर्व चेयरमैन टामन सोनवानी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर बुधवार को EOW ने FIR दर्ज कर ली। आरोप है कि कांग्रेस शासन में चेयरमैन पद पर रहते हुए सोनवानी ने अपने बेटे समेत परिवार के कई सदस्यों का बड़े पदों पर चयन कराया है।

भाजपा ने इस मामले को चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाया था। साथ ही कहा था कि सरकार आएगी तो बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद इसे भाजपा ने अपने आरोप पत्र में शामिल किया था। ऐसा पहली बार हुआ था, जब विधानसभा चुनाव में पीएससी की भर्ती मुद्दा बनी थी।

CGPSC की 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में

CGPSC की 2021-22 की सिलेक्शन लिस्ट विवादों में घिरी है। आरोप है कि भर्ती में फर्जीवाड़ा और भाई-भतीजावाद किया गया है। हाईकोर्ट ने जनहित याचिका दायर होने के बाद 13 नियुक्तियों पर रोक भी लगा दी थी।

हालांकि कुछ तथ्यों को लेकर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने राज्य सरकार और PSC को निर्देशित किया था कि जो सूची याचिकाकर्ता ने पेश की है, उसके तथ्यों की सत्यता की जांच कर लें।

भी बड़ा मुद्दा था वहीं पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। उन्होंने पीएससी में सिलेक्ट अफसरों के रिश्तेदारों की लिस्ट दी है।

Related Articles

Back to top button