देश दुनिया
एकतरफा प्यार में मर्डर, हत्यारे को 20 साल की सजा:भिलाई के बहुचर्चित श्रृंखला यादव हत्याकांड में आया फैसला;छात्रा की कुल्हाड़ी मारकर ली थी जान

दुर्ग जिले के बहुचर्चित श्रृंखला यादव हत्याकांड के दोषी को जिला कोर्ट ने 20 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। श्रृंखला यादव (17) को न्याय दिलाने के लिए पूरा शहर सड़कों पर उतर आया था और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की थी। हत्यारा पिछले कई दिनों से श्रृंखला को तंग कर रहा था।