UAE में पहले हिंदू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा शुरू:शाम को PM मोदी उद्घाटन करेंगे; राष्ट्रपति अल नाहयान ने कहा था- जहां लकीर खीचेंगे वो जगह दूंगा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के UAE दौरे पर हैं। वो आज शाम को अबु धाबी में 27 एकड़ में फैले पहले हिंदू मंदिर का उद्धाटन करेंगे। सुबह से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू हो गया है।
मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS ने बनाया है। इसकी लागत 700 करोड़ रुपए आई है।
PM मोदी 13 जनवरी को दुबई पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति जायद अल नाहयान से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय वार्ता हुई। भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। 65 हजार भारतीयों से कहा- राष्ट्रपति नाहयान ने मंदिर के प्रस्ताव को बगैर एक पल भी गंवाए हां कहा दिया। उन्होंने मुझसे यह तक कह दिया था कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच देंगे, मैं वो आपको दे दूंगा।
#WATCH | Abu Dhabi: On Prime Minister Modi's ongoing visit to UAE, Foreign Secretary Vinay Mohan Kwatra says, "The Prime Minister arrived in Abu Dhabi yesterday in the afternoon on what is his 7th visit to this country. He was received by the President of the UAE, Sheikh Mohammed… pic.twitter.com/hSVvVmdRSH
— ANI (@ANI) February 14, 2024