छत्तीसगढ़

चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट, पुलिस ने पकड़कर युवक से मंगवाई माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

दुर्ग जिले में चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट करना युवक पर भारी पड़ गया। पुलिस ने 6 हजार का फाइन लगाकर युवक से माफी मंगवाई है। रविवार को युवक का वीडियो भी जारी किया गया, जिसमें वह युवाओं से अपील कर रहा है कि इस तरह स्टंट करते हुए वाहन न चलाएं। यह खुद के लिए और दूसरों के लिए भी खतरनाक है।

ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर के मुताबिक 16 फरवरी को पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर एक वीडियो मिला था। जिसमें युवक मरोदा सेक्टर के बिजी रोड पर चलती बाइक की सीट पर खड़े होकर स्टंट कर रहा था। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर पुलिस से शिकायत की थी।

वीडियो की जांच और गाड़ी नंबर ट्रेस करने के बाद पता चला कि जो लड़का बाइक चला रहा था उसका नाम साहिल खान (18 ) है जो निजामी चौक भिलाई का रहने वाला है। ट्रैफिक डीएसपी ने तुरंत उस लड़के को ट्रैफिक टावर भिलाई बुलाया। फिर उसका चालान काटा गया।

काटा गया 6 हजार रुपए का चालान।
काटा गया 6 हजार रुपए का चालान।

आप भी कर सकते हैं ऐसे बाइकर्स की शिकायत

सड़क पर इस तरह के स्टंट करने वाले बाइकर्स या कार चालकों के खिलाफ आप भी शिकायत कर सकते हैं। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर 94791-92029 जारी किया है।

बाइक चालक ने माफी मांगते हुए लोगों से की अपील

Related Articles

Back to top button