देश दुनिया

वार्डो के जलसंकट और गन्दे पानी का निराकरण तत्काल करे आयुक्त – वोरा

दुर्ग। गर्मी की आहट आते ही निगम एरिया के वार्डो में जलसंकट गहराता जा रहा है. किन्तु निगम को कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व में मिले 530 लाख की स्वीकृति के टेंडर होने के बाद भी अमृत मिशन के शेष कार्यो को प्रारंभ नही किया गया. पुरानी पाइप लाइनों में लीकेज से गन्दा पानी व नल नही खुलने से लोग परेशान हैं. पूर्व विधायक अरुण वोरा को आज वार्ड 12 व 13 के नागरिकों ने बुलाकर गन्दे पानी व नल का प्रेशर कम होने की जानकारी दी.

वोरा ने आयुक्त को कहा कि जल ही जीवन है जल समस्या की शिकायत का निराकरण प्राथमिकता से हल करे साथ ही शहर के 60 वार्डो की मॉनिटरिंग अधिकारियों से करवाकर गर्मी के लिए पहले से कार्ययोजना बनाकर कार्य करे जिससे शहर की जनता को जलसंकट व गन्दे पानी से निजात मिले.

Related Articles

Back to top button