छत्तीसगढ़
पुलिस-नक्सली मुठभेड़ का LIVE वीडियो
दंतेवाड़ा-बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ का LIVE वीडियो सामने आया है। 25 और 19 सेकंड के 2 वीडियो में इंद्रावती नदी के तट पर जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती दिख रही है। नदी के एक छोर पर जवान हैं और दूसरे छोर पर नक्सली। दोनों तरफ से गोलीबारी की जा रही है।
दरअसल, 30 जनवरी को हुई इसी मुठभेड़ में क्रॉस फायरिंग के दौरान STF जवान का भाई मारा गया था। गांव वालों और नक्सलियों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताया था। सूत्र बता रहे हैं कि, इसमें 3 नक्सलियों को भी गोली लगी है, जिनका अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों की मेडिकल टीम इलाज कर रही है।