विधायक बोले- मुर्गी चोरी की भी CBI जांच करवाएगी BJP:विधानसभा में बच्ची के रेप-मर्डर केस पर हो रही थी बहस; टोप्पो ने उठाया मुद्दा
छत्तीसगढ़ विधानसभा में गुरुवार को भाजपा विधायक टोप्पो ने सरगुजा संभाग में एक बच्ची के रेप और मर्डर केस की सीबीआई जांच की मांग की तो कांग्रेस विधायक रामकुमार यादव ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने कहा कि काखरो कुकरी चोरी हो जही ओखर भी सीबीआई जांच करवाही ये मन।
रामकुमार यादव ने यह बात छत्तीसगढ़ी में कही, जिसका अर्थ है- किसी की मुर्गी चोरी हो जाएगी तो भी यह लोग सीबीआई जांच करवाएंगे। ये बात विधायक ने तब कही जब नाबालिग के रेप केस की जांच की मांग हो रही थी, सदन में। विधायक टोप्पो इस बात से असंतुष्ट थे कि इस मामले में पुलिस ने सिर्फ हत्या का केस दर्ज कर केस बंद करने का प्रयास किया, जबकि यह बेहद संवेदनशील मामला था।
यह बात तो सुनते ही भाजपा विधायक रामकुमार टोप्पो ने आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील मामले में कांग्रेस विधायक का यह बयान बहुत ही आपत्तिजनक है मैं इस पर आपत्ति दर्ज करता हूं यह ठीक नहीं है।
मंत्री ने की अलग से जांच करवाने की घोषणा
रामकुमार टोप्पो ने कहा कि 2 साल से जांच नहीं हो पाई। थाने से 100 मीटर पर बच्ची का नग्न अवस्था में शव मिला था। शरीर पर सिगरेट से जलाने के निशान थे। परिवार को थाने के पुलिस वालों ने एक दिन बाद पोस्टमॉर्टम करने की बात कहकर घंटों थाने में बिठाया। जबकि उसी दिन पोस्टमार्टम हो चुका था। यह जांच का विषय है इसमें बड़े संरक्षण से इस केस को दबाया गया है। इसलिए मैं मांग करता हूं कि इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए।
विजय शर्मा की जगह मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मेरे व्यक्तिगत रूप से और पूरे प्रदेश के लिए ये दुखद घटना है। इस घटना की निश्चित रूप से जांच होना चाहिए और मैं सदन में घोषणा करता हूं कि इसको आईजी रैंक के बड़े अधिकारियों का दल बनाकर फिर से जांच कराई जाएगी जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। हमारी पुलिस फिर से इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी।