सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। कोरबा के दीपका कोयला खदान में मिट्टी धसने से पांच लोग दब गए, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह खदान एसईसीएल की है। जानकारी मिलते ही तुरंत रेस्क्यू अभियान चलाया गया। सुबह तक चले अभियान में दो लोग तो सुरक्षित निकाल गए लेकिन तीन लोगों को नहीं बचाया जा सका। हरदी बाजार थाना क्षेत्र के दीपका खदान के सुवाभोडी गांव में बम्हनी कोना निवासी पांच युवक गुरुवार दोपहर 3:00 बजे कोयला चोरी करने गए थे। तभी अचानक मिट्टी का एक बड़ा हिस्सा भरभरा कर उनके ऊपर आ गिरा। हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन के अधिकारी बचाव दल के साथ मौके पर पहुंच गए। रेस्क्यू कर मिट्टी में दबे 18 वर्षीय प्रदीप पोर्ते, और 23 वर्षीय शत्रुघ्न कश्यप को बाहर निकाल लिया गया। 17 वर्षीय लक्ष्मण ओढ़े को शुक्रवार सुबह निकाला जा सका। इस हादसे में प्रदीप पोते लक्ष्मण ओढ़ और शत्रुघ्न कश्यप की मौत हो गई। इलाज के दौरान लक्ष्मण मरकाम ने भी दम तोड़ दिया। इस हादसे में घायल हुआ अमित कुमार फिलहाल जीवित है।बताया जा रहा है कि सभी युवक एक ही गांव के थे, जो कोयल लेने गए थे । इधर एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी शानिश चंद्र ने बताया कि यह लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसकर कोयला निकाल रहे थे। जहां जाने की किसी को भी अनुमति नहीं है। मिट्टी खोदकर कोयला निकालने की कोशिश की जा रही थी इसी कारण से उनके ऊपर मिट्टी गिर गई,। जिसकी चपेट में आने से चार युवकों की मौत हो गई है।
Read Next
छत्तीसगढ़
1 day ago
साईबर अपराध-
1 day ago
अब रेलवे हॉस्पिटल में भी आयुर्वेदिक चिकित्सा की सुविधा प्रारंभ
1 day ago
तेज रफ्तार से बाइक चलाते सवार की दुर्घटना में हुई मौत
1 day ago
टिकरापारा के रिहायशी इलाके में देर रात लगी भीषण आग
1 day ago
साईबर अपराध-
2 days ago
कलेक्टर धर्मेश साहू ने जिले के कार्यों की समीक्षा की
3 days ago
24 दिसंबर राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर विशेष
3 days ago
नशे के खिलाफ कार्रवाई में बिलासपुर पुलिस सबसे आगे
3 days ago
प्रभावी व त्वरित पुलिस कार्यवाही के लिए पुलिसकर्मी हुए पुरस्कृत
3 days ago
स्मार्ट मीटर लगाने की आड़ में उपभोक्ताओं से अनाप शनाप वसूली, नागरिकों में आक्रोश
3 days ago
दुकान लगाने से मना किए जाने पर संडे मार्केट व्यापारी हुए आक्रोशित
Related Articles
Check Also
Close