प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्वावधान बरमकेला ब्लॉक के समस्त विद्यालय सञ्चालकों की समस्या निवारण शिविर पटेल पब्लिक स्कूल में आयोजित
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट असोसिएशन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के तत्वावधान में आज दिनाँक 25/2/24 दिन रविवार को बरमकेला ब्लॉक के समस्त विद्यालय सञ्चालकों की समस्या निवारण शिविर पटेल पब्लिक स्कूल कांदुर पाली सरिया में दोपहर 12 बजे से रखा गया। जिसमें जिलाध्यक्ष विश्वम्भर साहू उपाध्यक्ष श्री चक्रधर पटेल नरेश चन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष योगेश्वरी रामाधार पटेल आरटीई प्रभारी श्री अरुण दुबे संरक्षक सदस्य श्री नवीन साहू अनिता बरीहा के साथ 20-25 सञ्चालक उपस्थित रहे। जिसमें जिले के आरटीई प्रभारी की उपस्थिति में आरटीई मान्यता एवं स्कूल संचालन में आने वाली अन्य समस्याओं से सञ्चालक गणों ने जिलाध्यक्ष के साथ उपस्थित पदाधिकारीयों के समक्ष रखा। अध्यक्ष विश्वम्भर साहू एवं आरटीई प्रभारी ने त्वरित समस्याओं का समाधान कर उपस्थित सञ्चालकों को संतुष्ट किया । कुछ कार्यों हेतु आवश्यक निर्देश देकर समुचित मार्गदर्शन करते। सञ्चालकों ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ सभा समापन की घोषणा हुई।