आग की चपेट में आने से एक और जिंदगी जलकर खाक, बेटे के बाद मां ने भी तोड़ा दम
बलौदाबाजार। जिले के भैंसापसरा के एक मकान में देर रात हुई आगजनी घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं अब इस घटना में बड़ी जानकारी सामने आई है कि मृतक लड़के संतोष साहू की घायल मां कमला साहू की भी मौत हो गई है. महिला को गंभीर अवस्था में राजधानी रायपुर रेफर किया गया था. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं घटना में घायल एक महिला और बच्ची का इलाज जारी है.
बलौदाबाजार के दसरमा रोड भैंसा पसरा के वृद्धाश्रम के सामने बीती रात आगजनी की घटना हुई. देर रात घटना होने से घर में सो रहे परिवार को आगजनी की जानकारी नहीं हो पाई. आग की लपट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि छोटे कमरे में सो रहे परिवार के ऊपर जब खपरैल गिरा तब चीख पुकार मची. चीख पुकार सुनकर ही पड़ोसी राजकुमार बंजारे बाहर निकले और मौके पर पहुंच कर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. साथ ही दरवाजा तोड़कर परिवार के सदस्यों को बाहर निकाला और पड़ोसियों ने आग बुझाई. इस दौरान तक पुलिस की पेट्रोलिंग टीम भी पहुंची और आगजनी में घायल परिवार के चार सदस्यों को अस्पताल पहुंचाई. जहां अस्पताल में जांच के दौरान परिवार के एक सदस्य शानू की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की. वहीं रायपुर रेफर किये 3 घायलों में से कमला साहू की भी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना में रानू और संध्या का इलाज चल रहा है. बता दें कि घटना में बेटे की मौत के बाद परिवार की मुखिया कमला साहू ने भी दम तोड़ दिया है
पीड़ित साहू परिवार की सबसे पहले मदद करने पहुंचे पड़ोसी राजकुमार बंजारे ने बताया कि किसी ने दरवाजे में कुंडी लगा दिया था. इस कारण भी परिवार के लोग बाहर नहीं निकल पाए और आगजनी में परिवार को सदस्य खोना पड़ा. दरवाजा तोड़कर सभी को निकाला गया. प्रशासन के तरफ से पहुंचे तहसीलदार राजू पटेल ने कहा कि मुआवजा के लिए प्रकरण बना रहे हैं. नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि मंत्री टंक राम वर्मा के तरफ से इलाज के लिए व्यवस्था कराई गई है, डीकेएस में अटेंडर का इंतजाम किया गया है. साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है.
पार्षद कमल टंडन ने कहा कि मुझे सुबह घटना की जानकारी मिली. दरवाजे में कुंडी लगे होने की बात कही जा रही है. यहां असामाजिक तत्व का जमावड़ा रहता है. यह आगजनी की घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. इस घटना का कारण अब तक अज्ञात है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आपदा मंत्री टंकराम वर्मा ने जताया गहरा दुख
आगजनी की घटना पर राजस्व एवं आपदा मंत्री टंकराम वर्मा ने गहरा दुख जताया है. वहीं गंभीर रूप से झुलसे महिला और बच्ची के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश डाक्टर को दिये. साथ ही परिवार को हरसंभव सहायता देने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.
घटना की जांच के लिए एसएसपी ने गठित की विशेष टीम
आगजनी घटना की जांच के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया है. जिसमें 2 निरीक्षक, एक SI और ASI समेत 9 पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है.
.