छत्तीसगढ़बिलासपुर

मवेशियों को बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपी पकड़े गए

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। तखतपुर क्षेत्र में बड़ी संख्या में पशु तस्कर सक्रिय हैं। इनके द्वारा मवेशियों को अपने मुनाफे के लालच में बूचड़खाने तक पहुंचाया जा रहा है। इसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। तखतपुर पुलिस ने तेरह भैंस को बेचने के लिए बूचड़खाने ले जा रहे चार आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा है। जिनके पास से 13 भैंस बरामद हुए हैं, जिनकी कीमत एक लाख तीस हजार‌ रु है। आरोपियों के पास से अलग से ₹ दस हजार भी मिले हैं। पुलिस ने मवेशी तस्करी के आरोप में नवापारा जरौंदा निवासी कुशल बंजारे, भगवान सिंह अनंत, रितेश कुमार पहरे और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति मिलकर भैंसों को डंडा मारते हुए क्रूरता पूर्वक खदेड़ते हुए जरौंधा की ओर बेचने के लिए ले जा रहे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझा और पेन्ड्री नहर के किनारे सभी को रंगे हाथों पकड़ा। इनके कब्जे से तेरह भैंस बरामद हुए । आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है।

Related Articles

Back to top button