4 साल के बेटे को जहर देकर मारडाला:अंबिकापुर के अस्पताल में तोड़ा दम; पत्नी से विवाद के बाद पिता ने भी पी लिया कीटनाशक

बलरामपुर जिले के पिपरसोत में शराब पीने को लेकर पत्नी से विवाद के बाद पति ने अपने 4 साल के बच्चे को जहर देकर खुद भी इसका सेवन कर लिया। दोनों को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बच्चे ने शुक्रवार दोपहर को दम तोड़ दिया वहीं पिता अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर है।
जानकारी के मुताबिक पिपसोत निवासी सहन चेरवा (24) शराब पीने का आदी है। नशे में वह अपनी पत्नी से विवाद करता था। बुधवार को वह शराब पीकर घर पहुंचा तो उसका पत्नी सोहरी के साथ विवाद हो गया। वह पत्नी से मारपीट करने लगा तो सोहरी भागकर गांव में दूसरे के घर छिप गई।

पत्नी का पीछा किया, नहीं मिली तो पीया कीटनाशक
सहन चेरवा ने पत्नी सोहरी का पीछा भी किया, जब वह नहीं मिली तो वह वापस घर पहुंचा और गुस्से में उसने खुद कीटनाशक पी लिया और आंगन में खेल रहे 4 साल के बेटे सुशील को भी पिला दिया।
इसके बाद जब सोहरी वापस घर पहुंची तो दोनों आंगन में बेहोश मिले। इसकी सूचना गांव वालों को दी गई। दोनों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।






