देश दुनिया

370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर पहुंचे PM:प्रधानमंत्री ने शंकराचार्य हिल के दर्शन किए, बख्शी स्टेडियम में थोड़ी देर में स्पीच देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (7 मार्च) को जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं। वे दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंच गए हैं। PM श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे। मोदी 1000 युवाओं को जॉब लेटर देंगे। पीएम एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। भाजपा ने कार्यक्रम में 2 लाख लोगों के जुटने का दावा किया है।

आर्टिकल 370 हटने के बाद पीएम पहली बार जम्मू-कश्मीर में पहुंचे हैं। वे इससे पहले 2019 में कश्मीर आए थे। यहां उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रचार किया था। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त कर दिया था। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर गुरुवार सुबह बड़ी तादाद में लोग स्टेडियम की ओर जाते दिखे।

Related Articles

Back to top button