छत्तीसगढ़बिलासपुर

बेवजह मारपीट करने और लूटमार करने वाले बदमाशों का पुलिस ने निकाला जुलूस

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर । प्रदेश में सरकार बदल गई लेकिन कुछ लोगों का यह भरम नहीं टूटा की आज भी तुष्टीकरण जारी है। ऐसे ही अराजक तत्वों द्वारा मारपीट और लूटपाट की गई, जिस वजह से उन्हें भारी शर्मिंदगी भी उठानी पड़ी। खैरझिटी में रहने वाला थालेश्वर जायसवाल नगर के कर्बला क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पीएससी की तैयारी कर रहा है। शनिवार रात को थालेश्वर अपने दोस्तों के साथ पुस्तक खरीदने गांधी चौक जा रहा था। रास्ते में बिना वजह दो बदमाशों ने रोड रेज के नाम पर बहस करना शुरू कर दिया। सिर्फ अपनी दबंगई दिखाने उन दोनों ने थालेश्वर के साथ मारपीट की। उसका मोबाइल छीनकर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया और उसकी सोने की चेन भी लूट लिया । थलेश्वर ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की, जिसके बाद पुलिस ने लाल खदान निवासी समीर खान और कर्बला में रहने वाले उसके साथी देव यादव को गिरफ्तार कर लिया । आरोपियों के पास से लूटी हुई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है। इन अराजक तत्वों को लगता है कि वह इस तरह मारपीट और दबंगई दिखाकर वे हीरो बनेंगे इसलिए उनकी सारी हेकड़ी निकालने पुलिस दोनों आरोपियों समीर खान और देव यादव का जुलूस निकालकर गांधी चौक से कोतवाली थाने पहुंची, रास्ते भर दोनों से मारपीट नहीं करेंगे, लूटपाट नहीं करेंगे के नारे भी लगवाए गए। आरोपियों के खिलाफ लूटपाट और मारपीट का मामला पंजीकृत किया गया है। लूटी हुई चेन की कीमत 55,000 बताई जा रही है तो वहीं पुलिस ने आरोपियों की स्कूटी भी जप्त कर ली है। दोनों बदमाशों में से एक चिकन कटिंग करने वाला कसाई है तो दूसरा फ्लावर डेकोरेशन का काम करता है।

Related Articles

Back to top button