छत्तीसगढ़देश दुनिया
वरिष्ठ वन सेवा अधिकारी की आत्महत्या से मौत

शिलांग : मेघालय के मुख्य वन संरक्षक एन लुइखम की बुधवार सुबह लेडी कीन कॉलेज के पास स्थित उनके आवास पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली गई। 2003 बैच के आईएफएस अधिकारी की उम्र करीब 50 साल थी. पूर्वी खासी हिल्स के एसपी ऋतुराज रवि ने कहा कि पुलिस को गड़बड़ी का कोई सबूत नहीं मिला है। “अब तक हमें कोई गड़बड़ी, कोई संदेह या कोई शिकायत नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार यह आत्महत्या का मामला है।”