सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। ऑपरेशन प्रहार के तहत एक बार फिर पुलिस ने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस नें औचक जांच करते हुए नदी से अवैध रूप से बालू निकाल रहे हाईवा और ट्रैक्टर को पकड़ा है। पुलिस ने कुल तेरह गाड़ियां जप्त की, जिसमे सीपत से तीन, बेलगहना से एक, सिविल लाइन से दो, सरकंडा से एक, हिरीं से तीन, रतनपुर से तीन इस तरह कुल तेरह वाहनों को रेत के साथ पड़कर उन्हें थाने लाया गया। इन सबके खिलाफ धारा 102 के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस और खनिज विभाग की कार्यवाही से रेत माफिया में हड़कंप है।इधर पुलिस लगातार नशे के खिलाफ भी अभियान चला रही है। नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ नगर के सभी थाना क्षेत्र में सरप्राइज चेकिंग की गई। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले तेईस वाहन चालकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर रात में नगर के प्रमुख चौक में ग्रामीण थानों में सरप्राइज चेकिंग की गई। ब्रेथ एनालाइजर मशीन की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों की पहचान हुई। इस तरह से कुल तेईस वाहनों को जप्त किया गया। यातायात नियमों के उल्लंघन के आरोप में कुल 345 वाहनों पर कार्यवाही की गई। अपराध और अपराधियों पर अंकुश के उद्देश्य से यह कार्यवाही की गई थी। साथ ही इसका एक और उद्देश्य ड्रिंक एंड ड्राइव से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना भी है। पुलिस ने नशे की हालत में वाहन न चलाने की अपील की है, जिससे की दुर्घटनाओं से बचाव हो सके।इधर सरकंडा पुलिस ने हथियार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में चिंगराज पारा प्रभात चौक निवासी 19 वर्षीय चंद्रभान सिंह ठाकुर को पकड़ा है। पुलिस के जनता से बेहतर होते संबंधों के कारण पुलिस को व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना मिली थी कि प्रभात चौक चिंगराज पारा में एक युवक चाकू रखकर किसी अपराध को अंजाम देने के इरादे से खड़ा है। तत्काल पुलिस मौके पर में पहुंची जहां चंद्रमान ठाकुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके पास से एक बटन चाकू बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस सट्टे के कारोबार पर भी नकेल कसने की कोशिश कर रही है। ऑपरेशन प्रहार के तहत मुखबिर से मिली सूचना के बाद बन्नाक चौक सब्जी मंडी के अंदर सट्टा पट्टी लिख रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस को देखकर आरोपी राममिलन मिश्रा ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे बन्नाक चौक शिव मंदिर के पीछे से पकड़ा, जिसके पास से सट्टा पट्टी नगद 11,090 रुपए और अन्य सामग्री मिली।
Read Next
6 days ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
1 week ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच की भव्य कार रैली सम्पन्न: जनसंपर्क और संगठन शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन
1 week ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच के 22वें स्थापना दिवस:पर रायपुर छत्तीसगढ में,राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच,राष्ट्रीय उपभोक्ता मंच सहित 28 आनुसांगिक संगठनों द्वारा भव्य रैली को राजधानी रायपुर में किया राष्ट्रभक्ति के रंग में रंगीन
1 week ago
विश्व योग दिवस पर भटगांव न्यायालय परिसर में हुआ योगाभ्यास: न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं व पुलिसकर्मियों ने लिया सहभाग
2 weeks ago
मीडिया पर पाबंदी नहीं चलेगी: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर आदेश रद्द
2 weeks ago
नरेंद्र मोदी विचार मंच,मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर “वाहन रैली”, शहीदों को समर्पित होगी राष्ट्रभक्ति की गूंज
2 weeks ago
प्रदेशभर में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ मानिकपुरी पनका/पनिका समाज का ऐतिहासिक प्रादेशिक चुनाव
2 weeks ago
16 जून से स्कूल, आश्रम और छात्रावास में होगा प्रवेश उत्सव
2 weeks ago
16 जून को जामपाली में होगा धरती आबा शिविर
2 weeks ago
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने एडीईओ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया
Related Articles
Check Also
Close