देश दुनिया
डंपर से कुचलकर दो भाइयों सहित 5 की हत्या:झगड़े के बाद पुलिस स्टेशन जा रहे थे; इलाके में तनाव, 6 थानों के पुलिसकर्मी तैनात

झालावाड़ के भवानी मंडी में झगड़े के बाद दो सगे भाइयों सहित पांच लोगों को डंपर से कुचल दिया। जानकारी के अनुसार पगरिया थाना क्षेत्र के विनायका फंटे गांव में देर रात दो पक्षों में झगड़ा हुआ था।
एक पक्ष के लोग पुलिस स्टेशन रिपोर्ट दर्ज कराने निकले थे। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर डंपर चढ़ा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पगरिया सहित 6 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।
एडिशनल एसपी चिरंजीलाल ने बताया कि हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित की गई हैं।