छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

अपर कलेक्टर शैलाभ कुमार साहू को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में संलग्न किया गया

Ord. 2526, Attachment of Shri Shailabh Kumar Sahu, Addl. Collector, Sarangarh

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 मार्च 2024/जिले क़े अपर कलेक्टर शैलाभ कुमार साहू को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर में संलग्न करने का आदेश जारी किया है। विगत एक माह में अपर कलेक्टर के पद पर तीन अपर कलेक्टर बदल चुके हैं। उल्लेखनीय है कि अपर कलेक्टर के पद पर निष्ठा पांडेय तिवारी जिले में एक वर्ष से अधिक समय तक कार्य की है। उनके बाद विगत पाक्षिक में दिव्या अग्रवाल और शैलाभ कुमार साहू के पद ग्रहण किए हुए कुछ दिन ही बीता था कि उनका स्थानांतरण या संलग्नता आदेश तीव्र गति से जारी हुआ है।

Related Articles

Back to top button