छत्तीसगढ़
घर से स्कूल जाने के लिए निकली छात्रा हुई लापता, स्कूल प्रबंधन पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

जशपुर. मरोल हाईस्कूल से लापता हुई नाबालिग छात्रा के परिजनों ने बगीचा थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराई है. घर से स्कूल जाने के बाद यह छात्रा अचानक लापता हो जाने से उसके परिजनों ने स्कूल प्रबंधन की भी लापरवाही को लेकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.
वहीं बगीचा पुलिस ने नाबालिग छात्रा के लापता होने का मामला को गंभीरता से लेते हुए शिकायत दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक छात्रा का कोई सुराग नहीं हाथ लगा है.