नशे में युवक 25 फीट नीचे कुंए में गिरा, VIDEO:बचाओ-बचाओ की आवाज सुनकर पड़ी नजर, रस्सी के सहारे निकाला गया बाहर

कोरबा जिले के राताखार क्षेत्र में एक युवक शराब के नशे में 25 फीट गहरे कुएं में गिर गया। शराब दुकान के कर्मचारियों को युवक के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद पुलिस और बिजली सब स्टेशन के कर्मचारियों की सहायता से रस्सी के सहारे उसे बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुताबिक, युवक का नाम शनि आहुजा है और वो रामसागर पारा का निवासी है। युवक शुक्रवार रात को शराब के नशे में कोतवाली थानांतर्गत राताखार स्थित शराब दुकान परिसर में बने कुंए में गिर गया। रात करीब 11 बजे शराब दुकान के कर्मचारियों को युवक के चिल्लाने की आवज सुनाई दी, वहां जाकर देखा तो युवक को कुंए में गिरा हुआ पाया।
बचाओ-बचाओ की आवाज आने पर लगी जानकारी
शराब दुकान में काम कर रहे कर्मियों ने बताया कि 10 बजे दुकान बंद होने के बाद रकम की गिनती कर रहे थे। इस दौरान अचानक बचाओ-बचाओ की आवाज आने लगी। इसके बाद कुएं में जाकर देखा गया तो कोई गिरा हुआ था। इसके बाद राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई।






