छत्तीसगढ़

जगदलपुर में बस पलटने से 12 जवान घायल,5 गंभीर:चुनाव ड्यूटी से लौट रहे थे मध्यप्रदेश-SAF के जवान; बैल को बचाने की कोशिश में हादसा

बस्तर जिले में जवानों से भरी बस पलट गई। हादसे में करीब 12 जवान घायल हुए हैं। इनमें से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है। बाकी जवानों को मामूली चोटें आई हैं। जिनका इलाज तोकापाल के अस्पताल में किया गया। हादसा कोड़ेनार थाना क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, ये मध्यप्रदेश सशस्त्र बल के जवान हैं, जिनकी दंतेवाड़ा में चुनाव ड्यूटी लगी थी। रविवार को सभी बस से दंतेवाड़ा से गरियाबंद जा रहे थे। इसी बीच डिलमिली गांव के पास बस के आगे एक बैल आ गया। जिसे बचाने की कोशिश में बस सड़क से नीचे उतर गई और बेकाबू होकर पलट गई।

बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से ज्यादा जवान सवार थे। हादसे के बाद जवानों को बस के पीछे का शीशा तोड़कर निकाला गया है।

Related Articles

Back to top button