सेना भर्ती ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल से प्रारंभ
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 21 अप्रैल 2024/देश सेवा के इच्छुक युवाओं ने सेना भर्ती के लिए ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया है, उन उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (कॉमन एंट्रेंस एग्जाम,सीईई) की तारीखें सेना द्वारा घोषित कर जारी किया है। विभिन्न श्रेणियों के लिए ऑनलाइन परीक्षा (CEE) 22, 23, 24, 25, 29, 30 अप्रैल, 02, और 03 मई 2024 को निर्धारित 5 परीक्षा केन्द्रों बिलासपुर, रायपुर, भिलाई (दुर्ग), दुर्ग और जगदलपुर में प्रत्येक दिन ऑनलाइन परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इस बार से अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, एसकेटी में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट ऑनलाइन परीक्षा सेंटर पर लिया जायेगा। उम्मीदवारों के डाउनलोड करने के लिए प्रवेश पत्र भारतीय सेना की वेबसाइट डबल्यू डबल्यू डबल्यू डॉट ज्वाइनइंडियनआर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन (www.joinindianarmy.nic.in) पर अपलोड किए गए है।
*छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई और जगदलपुर परीक्षा केन्द्र बनाए गए*
छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के लिए 4 केंद्र निर्धारित किया गया है जिसमें बिलासपुर में आईओएन डिजिटल जोन आईडी जेड, लख्मीचंद इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी, बोदरी, नियर हाई कोर्ट, बिलासपुर और चौकसे इंजीनियरिंग कॉलेज, मस्तुरी रोड लाल खदान, बिलासपुर, छत्तीसगढ़, शामिल है। रायपुर में आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, पार्थिवी प्रो प्रोवाइन कमर्शियल काम्प्लेक्स, संत रविदास वार्ड नम्बर 70, सरोना, रायपुर और कलिंगा यूनिवर्सिटी, कोतनी नियर कैपिटल काम्प्लेक्स, नवा रायपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
भिलाई (दुर्ग) में आईओएन डिजिटल जोन आईडीजेड, ग्राउंड, सेकेंड एंड थर्ड फ्लोर, पार्थिवी कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट सिरसाकला, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, रुंगटा इन्फोटेक सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, कोहका कुरुद रोड, भिलाई, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, साई कॉलेज, स्ट्रीट 69, सेक्टर-6, भिलाई नगर, छत्तीसगढ़, मनसा कॉलेज, कोहका कुरूद रोड, भिलाई, भिलाई नगर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दुर्ग में छत्रपति शिवाजी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, शिवाजी नगर, बालोद रोड, दुर्ग और भारती कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, पुलगांव चौक, दुर्ग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। बस्तर में झाडा सिरहा शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, जगदलपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने उम्मीदवारों को सलाह दिया है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों का पालन करें और परीक्षा समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।