छत्तीसगढ़बिलासपुर

सस्ते में किराना सामान देने का झांसा देकर व्यापारी को ठगा

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। सस्ते में किराना सामान उपलब्ध कराने का झांसा देकर ठगी के मामले में पुलिस ने रायपुर तेलीबांधा निवासी अमरजीत सिंह सलूजा को गिरफ्तार किया है। जिसने कर्रा निवासी किराना दुकान संचालक संदीप तिवारी के साथ ठगी की थी।गत 17 अप्रैल को सफेद रंग के बलेनो कर में अमरजीत सिंह, संदीप तिवारी के दुकान पहुंचा था। उसने झांसा देते हुए बताया कि उसका व्यापार विहार बिलासपुर में दुकान है और वह किराने का सामान कम कीमत में उपलब्ध करा सकता है। उसने कई सामान की लिस्ट बनाई, दुकान के सामने विज्ञापन बोर्ड और वॉल पेंटिंग करने की बात कही और बातों ही बातों में एडवांस के तौर पर 18,500 रु ले लिए। बदले में सस्ती नेहा एंड लवली फेस क्रीम की तीन पेटी थमा दी। बाकी सामान दो घंटे बाद देने की बात कह कर वह गया तो फिर लौटा ही नहीं। इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की गई। पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर आरोपी को ढूंढ निकाला, जिससे ₹7000 बरामद हुए हैं। पुलिस को अंदेशा है कि उसने इसी तरह की ठगी अन्य दुकानदारों के साथ भी की होगी, जिसका पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button