छत्तीसगढ़बिलासपुर

अधिवक्ता ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में 50 अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। भाजपा की रीति, नीति, सिद्धान्तों एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के राष्ट्रहित के कार्यों से प्रभावित होकर एवं मुख्यमंत्री श्रविष्णुदेव साय , उपमुख्यमंत्री अरुण साव के कार्यों से प्रभावित होते हुए भाजपा के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू जी के समक्ष शामिल हुए सभी को श्री तोखन साहू द्वारा चंदन लगाकर माला एवं भगवा गमछा पहना कर भाजपा प्रवेश कराया गया। ज्ञानेश्वर सिंह अधिवक्ता पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी, कांग्रेस विधि विभाग ,पूर्व ग्रंथालय सचिव जिला अधिवक्ता संघ, पूर्व प्रवक्ता शहर कांग्रेस के नेतृत्व में अधिवक्ता सुखीराम साहू, अधिवक्ता एवं भाजपा नेता ज्योतिन्द्र उपाध्याय एवं रविन्द्र उपाध्याय की अनुशंसा पर 50 अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए। सभी अधिवक्ताओ ने संकल्प लिया कि भाजपा के सांसद प्रत्याशी तोखन साहू को रिकार्ड मतो से जिताना है, और मोदी जी के मोदी जी के आह्वान 400 पार को यथार्थ करना है।शत प्रतिशत मतदान हो इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। भाजपा में शामिल होने वालों में अधिवक्ता भरत लोनिया कांग्रेस नेता एवं पूर्व सदस्य राज्य विधिक परिषद, अधिवक्ता मनोज पाठक पूर्व क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक सचिव, अधिवक्ता ज्ञानेश्वर सिंह ज्ञानू कांग्रेस नेता एवं पूर्व ग्रंथालय सचिव, अधिवक्ता शैलेष माधवानी, अधिवक्ता मनोहर सिंह, अधिवक्ता रविशंकर तिवारी, धन्नु साहू ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस, अधिवक्ता लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, अधिवक्ता दिनेश माधवानी, अधिवक्ता दिनेश सिंह, अधिवक्ता नरेश कुमार लहरे, अधिवक्ता लक्ष्मीकांत पाण्डेय, अधिवक्ता कुवंर साहू, अज्जू यादव कांग्रेस नेता, अधिवक्ता अजय शर्मा, शिवकुमार बंजारे, अधिवक्ता किशोर सिंह ठाकुर, आशीष दुबे, सोमनाथ पाल महिला अधिवक्ताओं में श्रीमती सुनंदा तिवारी सदस्य जिला अधिवक्ता संघ, अधिवक्ता श्रीमती रेशमा गुल खान, अधिवक्ता खुसबू जायसवाल आदि अधिवक्ताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण किए इस दौरान भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सह संयोजक अदिवक्ता गोपाल यादव एवं अधिवक्ता शिरीष तिवारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button