सुरेश सिंग बैस -बिलासपुर।तोरवा क्षेत्र के पावर हाउस चौक के पास एक कार बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार ट्रक से टकराकर पलट गई और फिर डिवाइडर पर स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरायी। इस कार में पांच युवक सवार थे, जिसमें से एक युवक तो घायल अवस्था में कार से किसी तरह बाहर निकल आया । लेकिन बाकी लोग कार में ही फंसे रहे। इधर हादसे के बाद दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई। बताया जा रहा है कि इसी क्षेत्र में रहने वाले युवक अपने दोस्त का जन्मदिन सेलिब्रेट कर घर वापस लौट रहे थे। युवक ग्रे कलर की सियाज कार क्रमांक सीजी 10 AP 8734 मे सवार थे। जैसे ही कार पावर हाउस पहुंची तो तेज रफ्तार से चल रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के पोल को टक्कर मारकर पलट गई।डिवाइडर से टकराने के बाद कार बुरी कदर क्षतिग्रस्त हुई और प्रत्यक्षदर्शीयो के अनुसार कार पूरी तरह पलट गयी । दुर्घटना में कार मे सवार युवक क्षतिग्रस्त कार के भीतर फंस गए। दुर्घटना से हुए शोर से आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और फंसे युवकों को निकालने की जद्दोजहद मे लग गए। उन्होंने पाया की दो युवक मौके पर ही दम तोड़ चुके थे,,, बचे दो युवकों को लोगो ने जसीबी की मदद से भरसक प्रयास कर निकाला और अस्पताल रवाना किया। इस बीच मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। जिससे स्थिति बिगड़ती देख तोरवा पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए परिजनों को समझाइश दी और यातायात सुचारू किया।
Read Next
2 days ago
गहिरा गुरु महाराज के उपदेशों से आदिवासी समाज को मिला सत्य सनातन धर्म का बोध – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
2 days ago
ईवीएम के उपयोग के संबंध में मीडिया कार्यशाला सम्पन्न
2 days ago
जिले में ईवीएम से आम जनता को दी जा रही मतदान की जानकारी
2 days ago
कलेक्टर एसपी ने बरमकेला के स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र काअवलोकन किया
2 days ago
रायपुर पुलिस ने 12 किलो से अधिक गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे
3 days ago
कलेक्टर ने पाइप लाइन के बाद सड़क सुधार नही होने की दशा में भुगतान रोकने के निर्देश दिए
3 days ago
जिला, जनपद और ग्राम पंचायत सदस्य के नामांकन की अंतिम तिथि 3 फरवरी
3 days ago
3 फरवरी को मीडिया के समक्ष होगा ईवीएम के उपयोग संबंधी कार्यशाला
3 days ago
डौंडी लोहारा नगर पंचायत चुनाव: पंचकोणीय मुकाबले ने बढ़ाई सियासी सरगर्मी
4 days ago
“जनता के हक की बुलंद आवाज़, अजय वर्मा ने ठोका ताल!”
Related Articles
Check Also
Close