छत्तीसगढ़बिलासपुर

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डंगनिया के कोसमवाड़ी अमरैया रोड किनारे खेत के मेढ पर एक पेड़ में गत रविवार की सुबह एक व्यक्ति की हत्या कर गले मे रस्सी से बंधी हुई लाश मिली थी, मामले में सूचना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा एवं सीएसपी निमितेश सिंह, एफएसएल एक्सपर्ट, डॉग स्कॉट की टीम एवं फिंगरप्रिंट की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां पर इस विशेष टीम द्वारा घटना स्थल एवम् शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया।मृतक के संबंध में परिजनों ग्रामीणों पूछताछ कर, एवम् मुखबिरो के माध्यम से सूचना एकत्र किया गया, जांच में पता चला कि मृतक का जमीन संबंधी विवाद गांव के ही श्याम कश्यप एवं उसके परिवार से है। डॉग स्काट भी घटना स्थल पर निरीक्षण उपरांत संदेही के घर पहुंचा।सभी सूचनाओं के आधार पर सभी संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, थाने में लाकर कड़ी पूछताछ की गई, जो आरोपीगणों के द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताए कि आरोपियो की छोटी बहन मृतक के साथ पत्नी के रूप में रहती थी, जिसका इन लोगों ने विरोध किया था, साथ ही मृतक के साथ इनका जमीन संबंधी विवाद था और लेनदेनभी था। जिससे आक्रोशित होकर, मृतक को कल शाम को अकेले पाकर, उनके द्वारा डंडे से मारकर एवं रस्सी से उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई, और अपने अपराध को छुपाने के लिए उनके द्वारा रस्सी से मृतक को खींचकर पेड़ में बांध दिया गया ताकि इसे आत्महत्या का रूप दे सकें। आरोपी के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने पर श्यामलाल कश्यप पिता वेद प्रसाद कश्यप उम्र 29 साल और – घनश्याम कश्यप पिता वेद प्रसाद उम्र 31 साल, दोनो निवासी खैरा डगनिया थाना सीपत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपीयो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त डण्डा एवं रस्सी व घटना के समय प्रयुक्त मोटर सायकल सीजी 10 एआर 4562 को जब्त किया गया है।

Related Articles

Back to top button