छत्तीसगढ़बलौदाबाजार

अमेरी में तालाब गहरीकरण हेतु भूमिपूजन

अल्ट्राटेक हिरमी द्वारा जल संरक्षण हेतु पहल

मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार/हिरमी (ग्रामीण) गत सोमवार को अल्ट्राटेक हिरमी सीमेंट संयंत्र द्वारा सीएसआर योजना के अंतर्गत ग्राम अमेरी के प्रमुख निस्तरी तालाब पैठु तालाब के गहरीकरण हेतु भूमि पूजन किया गया इस अवसर पर संयंत्र के प्रशासनिक प्रमुख रंजीत नैनीवाल ने ग्राम के उपस्थित नागरिकों को बधाई देते हुए कहा की संयंत्र द्वारा पूर्व में ग्राम विकास के क्षेत्र में शिक्षा , पेयजल, बाउंड्री वॉल, तालाब उत्खनन, अधोसंरचना के क्षेत्र में विभिन्न कार्य किए है, भविष्य में भी संयंत्र प्रबंधन ग्राम के विकास में हमेशा साथ रहेगी।

भारतीय किसान संघ बलौदा बाजार के संयोजक एवं ग्राम अमेरी के उत्कृष्ट किसान दिनेश्वर वर्मा ने अल्ट्राटेक सीमेंट प्रबंधन को इस कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की उक्त तालाब से एक ओर जहां निस्तरी कार्य, जलस्तर सुधार और मछली पालन से ग्राम को राजस्व प्राप्त होगा वही तालाब से लगे 50 एकड़ से भी अधिक खेतो में सिंचाई के रूप में किसानों के लिए वरदान साबित होगा। जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल एवं ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि येनु राम बंदे ने भी इस विकास कार्य की स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीण विकास अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने कहा की ग्राम अमेरी उन्नतशील किसानों का ग्राम है जहा आकर आत्मिक खुशी होती है और यहां के लोगो का अपनत्व देखकर ऐसा लगता है की ये ग्राम हमारा गृह ग्राम है, लंबे समय से जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामवासियों द्वारा इस कार्य की मांग किया जा रहा था इसको पूरा कर हमे भी खुशी हो रही है। आशुतोष खरे, इंजीनियर प्रभात द्वेदी, उपसरपंच दुलार सिंह, प्रेमलाल वर्मा, प्रीतम पटेल सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button