अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन पर्वत जी के द्वारा पदाधिकारियों को दी गई समझाइस
मिथलेश वर्मा/बलौदा बाजार /आज भिलाई के घड़ी चौक के पास इंडियन कॉफी हाउस में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्टीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी के साथ कॉपी हाउस में रायपुर दुर्ग बलौदा बाजार बिलासपुर और जिला में नया आगामी समय में पधाधिकारी न्युक्त के लिए चर्चा हुआ अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्टीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत सर के मार्ग दर्शन में छत्तीसगढ़ में उभोक्ता को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक एवम अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के तरफ से पांपेट से लोगो को जागरूक करने की बात कही गई और जहा पर मिलावट हो रहा है या उपभोक्ता ठगी का शिकार है परेशान है वहा पर कार्यवाही शासन प्रशासन के द्वारा किया जाता है आज के मीटिंग में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्टीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत भिलाई ,टिकेंद्र जी भिलाई , दुर्गेश वर्मा रायपुर से मिथलेश वर्मा बलौदा बाजार से ,मनीष शर्मा दुर्ग से ,जीवनी खांडे भिलाई से आनंद जी भिलाई से उपस्थित रहे