ग्राम पंचायत खैरा के आश्रित ग्राम पहादा में 19.73 लाख में बन रहा अमृत सरोवर
मिथलेश वर्मा /बलौदा बाजार/छत्तीसगढ़ शासन एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्रदत्त अधिकारों एवं शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम में निहित प्रावधानों के अधीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के स्वीकृति आदेश के परिपालन में जनता पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल मंडावी द्वारा ग्राम पंचायत खैरा में प्रस्तावित कार्यों के प्रक्लन के आधार पर ग्राम पहादा में अमृत सरोवर निर्माण कार्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं 15 वित्त योजना ग्राम पंचायत स्तर की अभिशरण में 19 . 73लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका निर्माण कार्य प्रगति पर है अभी लगातार 214 मजदूरों को दूसरा सप्ताह काम दिया जा रहा है ग्राम पंचायत खैरा एवं सकरी के पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा द्वारा जानकारी दिया गया कि ग्राम पंचायत खैरा में कुल पंजीकृत 380 जॉब कार्ड धारी है जिसमें अकुशल मजदूरों की संख्या 1269 है सभी पजीकृत मजदूरों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अधिनियम अंतर्गत प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस का कार्य देने की गारंटी को लेकर अधिक से अधिक प्रस्तावित श्रम मूलक कार्य प्रस्तावित किया गया है जिसके परिपालन में अभी लगातार अकुशल श्रमिकों को कार्य की मांग के आधार पर काम दिया जा रहा है इसी के परिपालन में ग्राम पंचायत खैरा के आश्रित ग्राम पहादा में अमृत सरोवर निर्माण का कार्य का दूसरा सप्ताह प्रगति पर है जिसके लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना एवं 15 वित्त योजना ग्राम पंचायत स्तर की अभिसरण के माध्यम से कराया जाना प्रस्तावित है
ग्राम पंचायत खैरा में अभी अमृत सरोवर एवं खदान तालाब गहरीकरण मिलाकर कुल 469 मजदूरों को काम दिया जा रहा ज्ञात हो कि जनपद पंचायत बलौदा बाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल मांडवी कार्यक्रम अधिकारी अविनाश पैकरा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए ग्राम पंचायत में पंजीकृत शत प्रतिशत अकुशल श्रमिकों को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 100 दिवस की काम देने की गारंटी को लेकर इसके पहले भी ग्राम पंचायत खैरा में बावली तालाब 9 लाख रुपया सुधारो चेक डेम निर्माण 9 लाख रुपया का स्वीकृति प्रदान किया गया था जिसे पूर्ण कर लिया गया है अमृत सरोवर एवं खदान तालाब संपन्न होने के पश्चात सरहदी तालाब निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाएगा इस प्रकार मानसून आने के पूर्व तक लगातार अकुशल मजदूरों को कार्य की मांग के आधार पर कार्य दिया जाना प्रस्तावित है इस सभी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को सफल बनाने में ग्राम पंचायत खैरा के सरपंच अमृत देवी रमैया लाल यादव पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा उप सरपंच कुसुम मानिकपुरी रोजगार सहायक तरुण पाठक पच राजाराम यादव सालिक पैकरा अहिमन पैकरा रामनाथ बंजारे नोहर दास ईश्वर डहरिया मेंट त्रिवेणी पैकरा मेंक् राम यादव राम सिंह दिनेश मोहित राम गिरधारी गजराज आसाराम संजय कुश कुमार खेदुरम चंदन सिंह का विशेष सहयोग मिल रहा है गांव में खुशी का माहौल है।