छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़

मंडी जांच टीम ने मूंगफली के अवैध व्यापार पर की कार्यवाही

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 जून 2024/कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के निर्देश पर सारंगढ़ मंडी निरीक्षक श्री रामप्रसाद सिदार, उपनिरीक्षक श्री दिलीप बर्मन, सुश्री प्रीति तिर्की और सुश्री अंजू दिनकर की जांच टीम ने महासमुंद जिले के सागरपाली के व्यापारी श्री जयसिंह द्वारा किए जा रहे 22 क्विंटल मूंगफली का अवैध परिवहन को पकड़ा, जिसे मंडी अधिनियम के तहत अवैध व्यापार पर कार्यवाही की। विगत दिनों के जांच में सागरपाली के ही अन्य व्यापारियों से 12 क्विंटल और 14 क्विंटल का मूंगफली प्राप्त हुआ है।

Related Articles

Back to top button