छत्तीसगढ़बिलासपुर

केंद्रीय मंत्री तोखन साहू का प्रथम नगर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया

 

सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। 17 जून को 4 बजे तोखन साहू जी के केन्द्रीय राज्य मंत्री बनने पर पहली बार शहर आगमन पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सदस्यों उनका ने भव्य स्वागत किया । इस क्रम में सर्वप्रथम अग्रसेन चौक के पास ढोल-नगाडे के साथ हर हर महादेव, हर मोदी हर मोदी घर-घर मोदी, जयश्री राम के उद्घोष के नारे के साथ तोखन साहू मईया जिन्दाबाद के नारे के साथ, केन्द्रीय राज्य मंत्री को बधाईयां और शुभकामनॉए देते हुये पुष्पगुच्छ भेट किये गए, तथा मालाऐं पहनाकर उनका हार्दिक तहे दिल से स्वागत किया गया। इस अवसर पर बीजेपी के कार्यकर्ता द्वारा जयघोष मोदी जी, जिन्दाबाब तोखन साहू जी जिन्दाबाद के जय घोष लगातार नारे लगाते रहे। इस भव्य स्वागत कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख रूप से अधिवक्ता सुखीराम साहू, महिला मंडल अध्यक्ष शोभा कश्यप, अधिवक्ता शिरीष तिवारी अधिवक्ता, भरत लाल लोनिया अधिवक्ता, ज्ञानेश्वर सिंह अधिवक्ता, योगेश दुबे, मनोहर सिंहठाकुर, प्रभाकरपासवान अधिवक्ता, कुंवर साहू, श्री टिपेश तिवारी, डां०टी०एन० दुबे, अनिल सिंह (बंदु), श्रीं मति सुनंदा तिवारी अधिवक्ता, आशीष दुबे, ज्योतिन्द्र उपाध्याय, मनोज पाठक, रेशमागुल खान, शैलेष माधवानी, विकास तिवारी, अधिवक्ता गणेश राम, अज्जु यादव, धन्नु साहू, सुश्री खुशबु जायसवाल, श्रीमति मनीषा नंदी, सुश्रींराजश्री प्रसाद, सुश्रींललितेश, रविशंकर तिवारी, लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा नरेश कुमार लहरे, अजय शर्मा, दिनेश सिंह, धनेवश्वर देवांगन, शिवकुमार बंजारे, दिनेश माधवानी, महेन्द्र चौहान, दुर्गेश्वरी चौहान, सोमनाथ पाल आदि स्वागत में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button