सुरेश सिंह बैस/बिलासपुर। चार माह पहले हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। ट्रांसपोर्टर को अगवा कर उनसे 35 हजार रुपये लूट के मामले में पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई। इसके बाद आरोपियों ने अदालत में आत्मसमर्पण किया, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस ने उनकी रिमांड हासिल की। इसी साल 15 फरवरी को सरजू बगीचा निवासी ट्रांसपोर्टर राकेश सिंह को गाड़ी खरीदने का झांसा देकर बड़ी कोनी निवासी सौरभ सिंह ठाकुर, अरिहंत मिश्रा और अन्य लोगों ने उन्हें व्यापार विहार के पास मिलने बुलाया। उनके साथ पूर्व में जिनसे गाड़ी खरीदी थी, तखतपुर निवासी जयप्रकाश बघेल को भी बिठाकर पैसों की मांग की गई। इसके बाद इन्हें गाड़ी में बिठाकर कोनी के एक मैदान में ले जाया गया, वहां राकेश सिंह और जयप्रकाश बघेल के साथ मारपीट की गई। बदमाशों ने राकेश सिंह पर दबाव बनाकर उनके मोबाइल से ऑनलाइन ₹35,000 ट्रांसफर भी करवा लिए। राकेश सिंह किसी तरह से उनके चंगुल से भागने में कामयाब हुआ। इधर जयप्रकाश बघेल को रात भर गाड़ी में घूमाने के बाद आरोपियों ने उन्हें कोनी में छोड़ दिया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने राकेश सिंह की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी। करीब 4 महीने से फरार आरोपियों सौरभ सिंह ठाकुर और अरिहंत मिश्रा आत्म समर्पण करने को पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने 24 घंटे का रिमांड हासिल किया। पुलिस का आरोप है कि इन लोगों ने नगदी रकम, मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड और आईडी लूट लिया था। आरोपियों ने डरा धमका कर मोबाइल का पासवर्ड हासिल कर जबरन 35 हजार रुपए ट्रांसफर भी करा लिए थे। पुलिस कोनी में रहने वाले सौरभ सिंह ठाकुर और अरिहंत मिश्रा से पूछताछ कर रही है।
Read Next
4 days ago
एक पेड़ मां के नाम’ बना जनआंदोलन — शैलेन्द्र तोमर बोले, “अकाल मौत से बचना है तो पेड़ लगाना है”
4 days ago
बसना ब्लॉक में पहली बार मतदान से होगा पनिका/पनका समाज का चुनाव, अध्यक्ष पद के लिए मलिन दास समेत तीन दावेदार मैदान में
5 days ago
सलिहा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गांजा परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार, 4.8 किलो गांजा बरामद
7 days ago
प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर 21.81 लाख की ठगी: रायपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
1 week ago
जिले से 3 एडवांस स्काउट मास्टर प्राकृतिक अध्ययन कैम्प में शामिल
2 weeks ago
रायपुर में नरेंद्र मोदी विचार मंच एवं राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच, और सभी अनुसांगिक संगठनों की बैठक सम्पन्न
2 weeks ago
“थाना प्रभारी अमृत भार्गव की तीखी पकड़—9 किलो गांजा, काली प्लेटिना और तस्कर सलाखों के पीछे!”
2 weeks ago
छ.ग. जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में अमित गौतम के जन्मदिन की गूंज
2 weeks ago
ग्रामीण एकता की मिसाल: साकरा और लखना गांव को ईमानदारी के लिए किया जाएगा सम्मानित, पॉवर प्रोजेक्ट का डटकर विरोध
3 weeks ago