क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी पोड़ी उपरोड़ा के विभिन्न कार्यक्रम में हुए शामिल
विकासखण्ड – पोड़ी उपरोड़ा के शा.उ.मा.वि.तुमान में विकास खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया गया । जिसमे अतिथियों द्वारा नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर उन्हें प्रवेश दिलाते हुए शासन द्वारा निःशुल्क पाठयपुस्तक एवम् गणवेश का वितरण किया गया,सभी बच्चे बड़े ही आनंदित नजर आएं। विधायक श्री तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम ने आपने उद्वोधन में कहा कि जब हम कोई लक्ष्य हासिल करते है तो समाज और परिवार में सम्मान बढ़ता है। उन्होंने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि सफलता से आपके व्यवहार में बदलाव नहीं आना चाहिए। सफलता पर गर्व करें, घमण्ड नहीं, विनम्र बनें।
आप सबके हौसले कम नहीं होने चाहिए। आने वाले समय में और चुनौतियां सामने आएंगी। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जब हम पढ़ते थे तब इतनी सुविधाएं नही थी, जो आप लोगों को मिल रही है। उन्होंने लगन और मेहनत से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
*एवं विधायक श्री मरकाम ने बच्चो को स्कूल में दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता को जांचते हुए बच्चो के साथ बैठ कर भोजन किए*।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम (विधायक – पाली तानाखार)जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम, श्रीमती प्रीति कंवर सदस्य जिला पंचायत – कोरबा, श्रीमती संतोषी पेंड्रो,श्रीमती रामप्यारी जाखड़ (उपाध्यक्ष – जनपद पंचायत पोंडी उपरोड़ा) सुनील अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग पोंड़ी उपरोड़ा,श्रीमती फूलेश्वरी राजकुमार महंत (सदस्य जन. पंचा. पोड़ी उपरोड़ा) डॉ. पवन सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य),शनिच मिंज (सरपंच – तुमान) इमरान खान (उपसरपंच – तुमान) विकास खंड शिक्षा अधिकारी के साथ साथ शिक्षकगण ग्रामीणजन परिजन आदि उपस्थित रहे।