छत्तीसगढ़सारंगढ़ बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ क्षेत्र में 24 जुलाई को होगा पीएम विश्वकर्मा, आयुष्मान, आधार, श्रम पंजीयन शिविर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 23 जुलाई 2024/ बिलाईगढ़ क्षेत्र के ग्राम जुनवानी, गोविंदवन, चुरेला, दौबांधा, भोथीडीह, मुड़पार, कैथा, धौराभाठा, केरीझर, डोकरीडीह, सुलीउरकुली और बम्हनपुरी में बुधवार 24 जुलाई को आधार अपडेट, आयुष्मान, श्रम और पीएम विश्वकर्मा पंजीयन के लिए शिविर आयोजित होगा। इन सभी कार्यों के लिए शासन द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान हितग्राहियों से किया जाएगा।