छत्तीसगढ़बिलासपुर

सूने घर में चोरी , आरोपी हुआ गिरफ्तार

सुरेश सिंह वैस/बिलासपुर। सूना घर पा करके चोर ने घर में रखे कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया । पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। विस्तृत घटना इस प्रकार है कि तखतपुर के ग्राम बीजा में रहने वाला छोटू मरावी 1 अगस्त की दोपहर अपने घर पर ताला लगाकर पत्नी के साथ खेत में रोपाई कर रहा था। जब दोनों शाम को लौटे तो देखा कि घर में मौजूद पलंग के नीचे रखा नगद 6500 रु और दो स्टील की थाली गायब है। चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने संदिग्ध राहुल ठाकुर को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली, जिसके कब्जे से स्टील की थाली और ₹500 मिले। एक दिन में ही वह ₹6000 खर्च कर चुका था, जिसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button