बिलासपुर। भारत सरकार ने आम बजट के साथ रेल बजट का लोकसभा में गत 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया था। सिनियर सिटीजन सपनकांति मुखर्जी ने बताया कि मध्य रेल्वे जोन से कई रेल गाडियों विगत दो वर्ष से चार से बारह घंटे तक देरी से चल रही है। लोकल कई गाड़ियों को बीच में बंद कर दिया जाता है। इससे आम रेल यात्री परेशान हैं। अरबों रुपयों की आमदनी रेलवे (कोल इंडिया) छत्तीसगढ़ की माइन्स से देश को मिलता है। लेकिन यहां के निवासी रेल विभाग से त्रस्त हैं। मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कई वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा को। लेकिन विगत तीन वर्ष से सिनियर सिटिजन 60 वर्ष से ऊपर लोगों को रेल टिकट पर 50 प्रतिशत की छूट की घोषणा रेल बजट में नहीं की गई है। वरिष्ठ नागरिक आमजनता ने काफी उम्मीद किया था कि रेल्वे 50 प्रतिशत छूट की घोषणा रेल टिकट में करेगी लेकिन नहीं किया गया है। वरिष्ठ पुरुष-महिला नागरिकों को विशेष पेंशनरों को फायदा होता जो कि निराशा हाथ आई।






