छत्तीसगढ़

“SI रिजल्ट के इंतजार में अभ्यर्थी की 65 किलोमीटर की दौड़: दुर्ग से नया रायपुर”

दुर्ग/ सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी ने दुर्ग से नया रायपुर तक 65 किलोमीटर की दौड़ शुरू की है। दुर्ग जिले में भारी बारिश के बावजूद भी अभ्यर्थी अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहे।

अभ्यर्थी ने अपनी मांग को प्रकट करने के लिए “SI रिजल्ट जारी करो” का टी-शर्ट पहना हुआ था। उनका कहना है कि यह दौड़ उनका एक अंतिम प्रयास है ताकि उनकी आवाज़ अधिकारियों तक पहुंच सके। अभ्यर्थी ने अपनी व्यथा जाहिर करते हुए कहा, “हम इससे ज्यादा और क्या कर सकते हैं? आप हमारी पीड़ा कैसे समझेंगे? हम मरना चाहते हैं, इससे ज्यादा हम सहन नहीं कर सकते।”

इस अभूतपूर्व कदम से यह स्पष्ट है कि अभ्यर्थी रिजल्ट जारी होने की प्रतीक्षा में कितनी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति कितनी दयनीय हो गई है। सरकार और संबंधित अधिकारियों पर इस कदम का क्या असर पड़ेगा, यह देखना बाकी है।

Related Articles

Back to top button